Total Pageviews

Saturday, November 21, 2015

पाठ-10

क्या आप खोज रहे है"ऐसा उपाय जिससे आपके जीवन में मिठास और सफलता प्राप्त हो :

चलिए उन दोनों शकितिशाली अस्त्र -शस्त्र के बारे में मै आपसे चर्चा करता हूँ जिसको प्रकृति ने हमें मुफ्त में प्रदान की है ।

वो हमारी काबिलियत है की हम उसका उपयोग अपने जीवन में कैसे करते है :
विशेष अनुरोध :--

साथियों ऑनलाइन बिजनेस में सफलता कैसे हासिल हो ?

ऑनलाइन के कारोवार में सफलता के लिए सबसे प्रथम चीज विश्वास और इमानदारी है ।

आज हमारा टापिक विश्वास और इमानदारी पर है :।

1- विश्वास ---- ऑनलाइन के कारोबार में विश्वास का क्या महत्व है ?
विश्वास प्रक्रति द्वारा प्रदान किया हुआ वह आत्मिक शक्ति है जिसके वदौलत सम्पूर्ण सृष्टि के जीव जंतु ,पशु पक्षी ,मानव तथा संसार में पाये जाने वाले भांति -2 के द्रिश्य तथा अदृश्य जीवात्मा आपसी भाई चारा तथा संसार में अपने विकाश के लिए नाना -प्रकार के कार्यो को सफलता /असफलता पूर्वक सम्पादित करते है ।

विश्वास वह शक्ति है जिसके वजह से बच्चा जब जन्म लेता है ,तब वह अपने जन्म देने वाले माता को माँ और पालन करने वाले को पिता कहता है और ह्रदय से वह बच्चा उन्हें अपना माँ और बाप मानता है ।

विश्वास ही वह शक्ति है जब एक पराई लडकी को व्याह कर अपने घर ले आते है और वह लडकी हमें पती और हम उसे अपना पत्नी मानते है  पति -पत्नी का रिश्ता शिर्फ़ विश्वास पर जिन्दगी भर टंगा रहता है।

इसी प्रकार संसार के समस्त कारोबार कार्य तथा सभी प्रकार के अंदरूनी और बाहरी रिश्ते विश्वास पर ही संचालित हो रहे है ।

विश्वास प्रकृति द्वारा प्रदान की गई वह शक्ति है जिसको उपयोग करके सम्पूर्ण मानव समाज सफलता और असफलता को प्राप्त करता है ।

विश्वास में दोनों पहलू निहित है जो व्यक्ति के काबिलियत और उपयोग करने की क्षमता पर उस उपयोगकर्ता व्यक्ति का सफलता और असफलता समाहित है ।

दुनिया के 90 % लोगों को निम्न स्तर की जिन्दगी और 10 % लोगों को उच्च स्तर की जिन्दगी प्रदान करने में विश्वास का अहम् रोल है ।

बच्चा जब जन्म लेता है वह विश्वास करता है की हमें रोजमर्रा के जीवन पूर्ती के साधन प्रदान करने वाला सुख -दुःख में साथ प्रदान करने वाला हमारा माता -पिता है ।

जब बच्चा बड़ा होता है 4-5 वर्ष का होता है उस बच्चे को जब उसके माता पिता सांसारिक ज्ञान के लिए या शिक्षा प्रदान करने के लिए पाठशाला में दाखिला प्रदान करते है ।

उसी समय से बच्चे  के  सफलता तथा असफलता के  मार्ग का निर्माण होने लगता है उस बच्चे का भविष्य का निर्माण माता -पिता के वचनों तथा शिक्षा प्रदान करने वाले गुरू के वचनों पर विश्वास करने पर निहित होता है ।

अपनी -2 क्षमता है की हम विश्वास का उपयोग अपने निजी तथा व्यवसायिक जीवन में कैसे करते है ।

मै यह नहीं कहता हूँ की हम संसार के समस्त लोगो तथा समस्त कार्यो पर हमें विश्वास करना चाहिए ,हालाँकि संसार के समस्त कार्य /व्यक्ति हमें सफलता और असफलता प्रदान करते है समझने और मनन करने वाली बात यह है की :

हमारी काबिलियत क्या है?

हमारा शरीर और मन तथा हमारा दिमाग किस कार्य /व्यक्ति के प्रति लगनशील है ।

अतः हमें अपने निजी जीवन तथा व्यवसायिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विश्वास रूपी शक्ति को बनाये रखना आवश्यक है ।

2-इमानदारी ---

ईमानदारी वह ताकतवर ब्रम्हास्त है जिसके सहारे सम्पूर्ण संसार में सम्पूर्ण मानव समाज पर व्यवसायिक ,सामाजिक ,आर्थिक ,पारिवारिक रिश्ते नाते ,शिक्षा तथा अच्छाई और बुराई की बुनियाद तैयार होती है ।

इमानदारी का उपयोग हम अपने जीवन में निजी रिश्तों के प्रति अपने बच्चो के प्रति अपने समाज और परिवार के प्रति सम्पूर्ण क्रिया कलापों में कैसे उपयोग करते है ।

इसी उपयोग करने के अन्दाज में इमानदारी हमें हमारे जीवन में सफलता और असफलता रूपी प्रमाण-पत्र पल-2 हर पल हर हमसे जुड़े हुए व्यक्ति के मुख से प्रदान करता है ।

ऑनलाइन बिजनेस में इमानदारी के माध्यम से बहुत ही ऊचाई तक सफ़र तय किया जा सकता है ।

हमें इमानदारी अपने व्यवसाय में ही नहीं अपने निजी जीवन में ही नहीं अपने बच्चो के दिनचर्या में तथा अपने संपर्क में आने वाले लोगो के बीच में भी इमानदारी का मिठास घोलना चाहिए ।

इमानदारी और बेईमानी को हम अपने अपने अंदाज में समझने की कोशिश करते है :

मान लेते है हमारे पास इमानदारी है हम अपने जीवन के प्रत्येक पहलुओं पर इमानदारी का उपयोग करते -2 कुछ बेईमानो से सामना करना पड़ता है और उन बेईमानो ने आपके साथ बेईमानी की ।

बेईमान व्यक्ति के संपर्क में आने से इमानदारी और विश्वास हमें अन्दर से सतर्क रहने की प्रेरणा प्रदान करते है ,परन्तु कुछ रिश्ते ऐसे है की वो हमारे लिए बहुत अहम् है और हम जानबूझ कर अपने इमानदारी और विश्वास रूपी शक्ति का उपयोग न करके रिश्ता और दिखावा तथा सब कुछ जानते हुए भी छल का उपयोग करते है और उसकी बेईमानी स्वीकार कर लेते है
तभी हमारे जीवन में बेईमानी कुछ न कुछ बुरा परिणाम प्रदान करता है ।

तब हम अपने निजी जीवन में बेईमानो से सतर्क तथा बेईमान वक्ती भी आपके इमानदारी से सतर्क हो जाता है ।

अक्सर हमने देखा है जितने भी व्यक्ति मेरे साथ बेईमानी किये आज तक वो हमारे सामने नहीं आये मुझे उन पर दया आती है की वो क्यों बेईमानी का उपयोग करके अपना भविष्य अंधकार में डाल रहे है ।

निष्कर्ष :--------- बेईमानी इमानदारी का कुछ भी नुकसान नहीं कर सकती है वल्कि जहाँ इमानदारी का वास होता है वहा से बेईमानी नष्ट हो जाती है ।

अतः आज से ही हमें अपने सम्पूर्ण जीवन में सम्पूर्ण क्रिया कलापों में विश्वास और इमानदारी रूपी शक्तिशाली शस्त्र का उपयोग अपने जीवन में करना चाहिए ।

ऑनलाइन बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें इन दोनों अस्त्र -शस्त्रों की आवश्यकता पड़ेगी हमें अपने व्यवसाय के प्रति तथा व्यवसाय से जुड़े लोगो के प्रति इमानदारी तथा विश्वास करना चाहिए ।

आपका विकाश आपका सफलता आपका सम्मान दिलाने  में इन्ही दोनों अस्त्र-शस्त्र आपका सहयोग प्रदान करेंगे ।

 
ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 









Saturday, November 14, 2015

पाठ-9

ऑनलाइन बिजनेस के प्रोजेक्ट मेरे पास दो प्रकार के है  जो क्रमशः निम्न् है :-

1-फोरेक्स ट्रेडिंग
exness

2-रिव शेयर
trafficmansoon

1- फोरेक्स ट्रेडिंग - यह ऑनलाइन करेंसी ट्रेडिंग का कार्य है , यहाँ पर आपको आपके द्वारा निवेश की गई राशि के हिसाब से आमदनी प्राप्त होती है ।

उदाहरण के लिए जैसे यदि आप निम्नं राशि करंसी ट्रेडिंग में निवेश करेंगे तो निम्न आमदनी आपको प्रतिमाह प्राप्त होगी :-

7000 रुपये
36000 रुपये
तथा अधिकतम जितनी भी राशि आप निवेश कर सकें ।

अतः मै समझाना चाहूँगा की यदि आप 7000 रुपये  का निवेश फोरेक्स ट्रेडिंग में करते है तो आपको प्रति माह कम से कम 2000 रुपये से लेकर 6000 रुपये की आमदनी प्रत्येक माह प्राप्त होगी ।

तथा 36000 रुपये के निवेश से आपको प्रतिमाह  कम से कम 10000 रुपये से लेकर 25000 रुपये महीने की आमदनी आपको प्राप्त होगी ।

ये तो हुआ फोरेक्स में निवेश करने पर आपको क्या लाभ होगा और कितना होगा ?

अब् हम जानतें है की रिव शेयर में निवेश करने पर कितना राशि निवेश करना पड़ेगा और  आपको क्या लाभ प्राप्त होगा ?

रिव शेयर में आप जितनी भी राशि निवेश करते है, उसका 5%-10% इंटरेस्ट आपको प्राप्त होगा ।

उदाहरण के लिए यदि आप 10000 रुपये का निवेश रिव शेयर में करते है तो
आपको प्रति माह 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये की आमदनी प्राप्त होगी ।

अतः अब् आपको निर्णय लेना है की आप कहा पर और कितना राशि आप निवेश करेंगे !!!!!!!!!!!!!!!!!!

................................................................................................................................................................................................................................................................................................
ऑनलाइन बिजनेस का खाता खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो का स्कैन कापी की जरूरत होगी :-

1- (आईडी प्रूफ ) पैन कार्ड का स्कैन कापी
2-(addresh प्रूफ )ड्रायविंग लाइसेंस ,आधार कार्ड , बैंक स्टेटमेंट  इनमे से कोई एक का स्कैन कापी
3-नॉमिनी का नाम:
4-आपका ईमेल आईडी :
5-आपका मोबाइल /फोन  नंबर :
6-आपका बैंक डिटेल :

आप ये सम्पूर्ण दस्तावेज मुझे ईमेल करे आपका खाता को खोलने में 3-5 दिन का समय लगेगा
जैसे ही आपका खाता खुल जायेगा आपको अपने ईमेल में वेलकम मैसेज प्राप्त होगा ।

तथा आपके पते पर डांक /कोरियर के माध्यम से आपका रजिस्टेसन डिटेल आपको प्राप्त हो जायेगा ।

तथा आप जितनी भी राशि निवेश करना चाहते है उतनी राशि आप मेरे बैंक खाता में जमा करा के
जमा पर्ची का  स्कैन काँपी मुझे ईमेल करे ।

......................................................................................
......................................................................................
मेरा बैंक डिटेल निम्न है :-

BANK NAME :     AXIS BANK LTD
ACCOUNT NUMBER:  909010035029875
ACCOUNT TYPE:  SAVING
ACCOUNT HOLDER NAME : KULDEEP SINGH
IFS CODE:  UTIB0000655
BANK ADDRESH : SIDHI


ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 







Monday, October 5, 2015

पाठ 8



पैसा उगाने , पैसा उत्पन्न करने  , पैसा का फसल उगाने  तथा आमदनी उत्पन्न  करने के लिए
सबसे तेज रास्ता

साथियों आज नहीं तो कल इस आमदनी उत्पन्न करने वाली अदभुत सिस्टम को अपनाना ही पड़ेगा ।

आज के टेक्नोलांजी ने हमें इतनी सुबिधा प्रदान की है की हम आपस में कुछ सेकंडो में अपनी बातचीत
अपना विचार बहुत लोगो के बीच में पेश कर पाते है ।

दोस्तों आमदनी प्राप्त करना ,आमदनी का जरिया बनाना मनुष्य का सबसे बड़ा स्वार्थ है ,हम इस बात हो नहीं
झुठला सकते है  की हमारा प्रतिदिन का सबसे ज्यादा समय अपने भरण पोषण के लिए खर्च होता है ।

दुनिया के 95% लोग दुसरे के लिए कार्य करते है और गरीब होते है  तथा दुनिया के 5% लोग लेटेस्ट टेक्नालोजी
का प्रयोग कर के आमदनी प्राप्त करते है तथा बेहद अमीर होते है ।

आमदनी प्राप्त करने के साधन :------------

मनुष्य को जीवन जीने के लिए अनाज ,कपडा ,पानी ,घर आदि -2 रोजमर्रा के जरूरतों की पूर्ती के लिए  कार्य करना पड़ता है ।

दुनिया के सभी मनुष्य कार्य करते है और आमदनी अर्जित करते है ।

सभी मनुष्य के पास सामान मात्र में प्रकृति ने समय हवा पानी भूमि पहाड़ अदि -2 दुनिया भर की सारी चीजे प्रदान की है "
परन्तु एक बहुत बड़ा सा अंतर पूरे मनुष्य जगत के लोगो के बीच आ के खड़ा हो जाता है ,की दुनिया भर के 95 % लोग
एक तरफ हो जाते है तथा 5 % लोग एक तरफ !!!!

95 % लोग जिन्दगी भर कार्य करते है और गरीब और बेवश तथा लाचारी भरी जीवन जीते है तथा 5 % लोग  अमीर और
खुशहाल जीवन जीते है ।

साथियों मैं 95 % लोगो की बुराई करने नहीं आया हूँ  मैं तो एक अध्ययन  कर रहा हूँ की इतना बड़ा अंतर आखिर क्यों ?

क्या वह कारण है जिसने पूरे मानव जाती की खुशहाली में कार्य प्रणाली में बाधा उत्पन्न कर रहा है "
जिसके वजह से 95 % लोग गरीब होते है ?

चलिए सबसे पहले आमदनी प्राप्त करने के साधन : की जाँच करते है :-


आमदनी प्राप्त करने के साधन :------------
1-पशुपालन
2-खेती
3-नौकरी
4-बिजनेस
5-राजनीत
1-पशुपालन 
पशुपालन मानव का सबसे प्राचीन आमदनी उत्पन्न करने का जरिया है पशुपालन हमारे पूर्वजो का प्रमुख आय का साधन था ,आज भी बहुत से लोगो का व्यवसाय पशुपालन है ।

आज के युग में  भी बहुत से लोग पशुपालन कर के अपना भरण पोषण कर रहे है ,ऐसे व्यक्ती समाज में बहुत पिछड़े और गरीबी में अपना जीवन बहुत ही संकट में गुजारना पड़ता है ।

अतः हम इससे क्या अवलोकन करे :-

पशुपालन का कार्य बुरा है ?

नहीं पशुपालन का कार्य बुरा नहीं है पहले के ज़माने में हमारे पूर्वज पशुपालन कर के ही इस देश को सोने की चिड़िया के
ख़िताब से नवाजे थे ।

आज भी पशुपालन आज के टेक्नोलांजी से कर के लोग  आमदनी अर्जित कर रहे है "
परन्तु इस बात  को नहीं झुठलाया  जा सकता की पशुपालन कर के कोई व्यक्ती अमीर नहीं बन सकता है ।


2-खेती 
पशुपालन का समय खत्म हुआ तब हमारे पूर्वजो ने खेती करना शुरू किया और अमीर बने परन्तु आज के
पर्यावरण  में खेती कर के अमीर बनना भी टेढ़ी खीर  लगती है ।

3-नौकरी 
नौकरी मतलब गुलामी  नौकरी कर के पूरे विश्व में आजतक कोई भी व्यक्ति अमीर नहीं बना
और  शायद  भविष्य में भी कोई नहीं बन सकता है  ।

नौकरी करना बुरी बात नहीं है नौकरी के साथ -2 कोई अन्य आमदनी का जरिया उत्पन्न न
करना बुरी बात है ।

जिसको अपने जीवन में सम्पन्नता लानी है उसको नौकरी के साथ -2 आमदनी का अन्य जरिया
बनाना जरूरी है ।


4-बिजनेस 

बिजनेस ने पूरे दुनिया में सबसे जयादा धनी व्यक्तियों का जन्म दिया है और लगातार अमीर लोगो
का जन्म बिजनेस कर के पूरे संसार में हो रहा है ।

अतः अमीर बनाने वाला सबसे बढ़िया सिस्टम बिजनेस है "

परन्तु आज के परिवेश में अपना बिजनेस बनाने के लिए  करोड़ों रुपये की पूजी  लगाना पड़ेगा
जो सबके बश की बात नहीं है ।

5-राजनीत 

आज के समय में सवर्ण राजनीत भी एक बिजनेस बन गया है यहाँ पर लोग पैसा कमाने के लिए आतें  है ,
और सवर्ण राजनीत में गलत तरीके से कमाई  कर के अमीर बनते है ।

अत: सवर्ण राजनीत में सफल होने के लिए भी अपने पास लाखों करोड़ो का पूंजी होना बहुत जरूरी है ,
अतः सवर्ण राजनीत भी सब के बश की बात नहीं है ।

साथियों हम लोग ठहरे गरीब और लाचार आदमी ,हमको भी चाहिए पैसा !

इसीलिये हम कोई कार्य कर रहे है ,

यदि स्वार्थ  नहीं होता तो दुनिया का कोई भी व्यक्ति कोई भी कार्य किसी के लिए नहीं करता ।

सवर्ण राजनीत करना अमीरों का चाल है ।

सवर्ण राजनीत का जब  समय आता है तो वरसाती मेढक की तरह पूरे क्षेत्र में टर्र -2 की आवाज सुनाई देती है
और बारिश बंद की मेढको का कुछ पता नहीं चलता है ।

वोट देने  के समय में हम लोगो को सवर्ण राजनीत का ऐसा नशा
चढ़ता है की लगता है हम ही प्रधानमंत्री बनने वाले है ।

चुनाव खत्म की कोई भी वक्ती पूछने वाला नहीं ।।।।

ये सवर्ण राजनीत  है दोस्तों इसके चक्कर में गरीब आदमी न ही पड़े तो अच्छा है ।

सवर्ण राजनीत में  आपको तभी कुछ फायदा होगा :-

जब आप प्रत्यासी बन कर चुनाव मैदान में खड़े होगे और अपना पैसा पानी की तरह बहाओगे और इतना करने के बाद
जब आप चुनाव जीत जायोगे तब गलत कार्य कर के अमीर बनोगे ।


निश्कर्ष :- आखिर कैसे हम पर्याप्त आमदनी अर्जित कर अमीर बने ?

दोस्तों हमारे पास विश्व स्तरीय अमीर को पैदा करने वाला ,अमीर बनने के गुण सिखाने वाला एक ऐसा
अदभुत सिस्टम है जिसको आप अपना कर अपने जीवन में अमीर बन सकते है ।

ये हमारा वादा है आपने यदि सिस्टम से कार्य किया तो आपको दुनिया की कोई भी शक्ती अमीर
बनने से नहीं रोक सकती है ।

आप यदि अमीर बनना चाहते है अपने लिए ,अपने परिवार के लिए ,अपने समाज के लिए तथा राष्ट्र के लिए
सम्पनता और खुश हाली प्राप्त करना चाहते है ।

आज के नए आमदनी के सिस्टम से मै आपको अवगत कराऊंगा जिस सिस्टम का उपयोग कर के विश्व में
सबसे जायदा अमीरों  का जन्म हुआ है ।

<अमीर बनने के लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ पहला पाठ >

जिसको आप क्लिक कर, मेरे ब्लॉग पर जायेंगे ,जहाँ पर मैंने अमीर बनने के पहले पाठ में जरूरी
उपकरणों के बारे में बताया है ,आप उन उपकरणों को अपने उपयोग में ला कर इस कीमती
जीवन में खुश हाली जल्दी से प्राप्त कर सकते है :-

ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन हो सकते है 


ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 





Sunday, October 4, 2015

पाठ 7

ट्रैफिक मानसून में कैसे आप करोडो रुपये की आमदनी अर्जित करें ?

trafficmonsoon

ट्रैफिकमानसून में फ्री में खाता खोल कर आप आमदनी अर्जित कर सकते है ।

ट्रैफिक मानसून रेवेन्यु शेयर एडवर्टाइजिंग कंपनी है ,यह बहुत ही सुरक्षित और हम सभी को
अमीर बनाने की क्षमता रखने वाला ऑनलाइन बिजनेस है ।

आज हम ट्रैफिक मानसून के बारे में जानते है की कैसे हम ट्रैफिक मानसून में विना पैसे के
निवेश से करोडो की आमदनी बनाये ?

ट्रैफिक मानसून क्या है?

trafficmonsoon

ट्रैफिक मानसून पीटीसी + ट्रैफिक एक्सचेंज + राजस्व शेयरिंग साइट है। यह क्षण भर में भुगतान करता है , जो उच्च भुगतान PTC साइटों में से एक है।

ट्रैफिक मानसून के संस्थापक चार्ल्स Scoville है ,
ट्रैफिक मानसून, अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया था ,यह  अमेरिका का  रजिस्टर्ड कंपनी है जो पूरे
विश्व के प्रत्येक देश में सफलता पूर्वक संचालित  है ,अतः ट्रैफिक मानसून में कार्य करना सुरक्षित है।

आज चलिए जानते है की ट्रैफिक मानसून में फ्री में कैसे आमदनी बना सकते है ?

साथियों ट्रैफिक मानसून निम्न तरीके से आमदनी प्राप्त की जा सकती है :-

1-रजिस्टर
2-प्रचार देख कर
3-लोगो को रेफरेल लिंक भेज कर

1-रजिस्टर :-

ट्रैफिक मानसून में फ्री में रजिस्टर हो सकते है और अपने लोगो को भी फ्री में रजिस्टर कर सकते है
रजिस्टर होते समय अपना डिटेल नाम,पता और जन्म दिनांक आदि -2 अच्छे से फार्म में भरें "

रजिस्टर होने के लिए सबसे पहले वेबसाइट के इस लिंक को क्लिक करें :

trafficmonsoon


फिर क्रमशः स्टेप बाई स्टेप इस प्रकार ट्रैफिक मानसून में रजिस्टर हों

1


2



3



4





फार्म भरने की विधि जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें ;-

<<यहाँ पर क्लिक करें>>

 
ट्रैफिक मानसून में रजिस्टर होने के लिए क्लिक करें :-

<<यहाँ पर क्लिक करें>>


2-प्रचार देख कर :-

ट्रैफिक मानसून में जैसे ही आप रजिस्टर हो जाते है आप उस  आईडी और पासवर्ड से लॉग इन
होकर अपने मेम्बर पैनल में प्रवेश करतें है तो आपको इस प्रकार का चित्र दिखाई देगा ।

स्टेप -1:- जैसे ही आप अपने ट्रैफिक मानसून के खाता में लॉग इन होंगे आपको बैक टू दशबोर्ड
दिखाई देगा आप उसको क्लिक कर दे :-


 इसके बाद



स्टेप-2 :- बैक टू दशबोर्ड  को क्लिक करने के बाद आपको क्लिक हियर टू गो टू कैश लिंक  को क्लिक करना है :-




स्टेप-3 :-  क्लिक हियर टू गो टू कैश लिंक  को क्लिक करने के बाद आपको बहुत मात्र में 0.001 ,0.005 तथा 0.01 रंग बिरंगे कोष्ठक में दिखाई देंगे , ये रंग बिरंगे कोष्ठक में जो राशि लिखी है उस प्रचार को क्लिक कर के देखने से आपको उतनी राशि की आमदनी प्राप्त होगी :-



स्टेप-4 :-  रंग बिरंगे कोष्ठक को जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके कम्पुटर में एक नया पेज ओपन होगा और उसमे प्रचार का लिंक खुलेगा आप उसमे एक -2 सेकण्ड का कलुकेसन वाला यंत्र देखेंगे ।
आप उस यंत्र को सेकण्ड का कैलुकेसन को पूरा होने दें :-



स्टेप-5 :- एक -2 सेकण्ड का कलुकेसन वाला यंत्र का कैलुकेसन पूरा हो जाने पर आपको एक चैप्ता कोड
दिखाई देगा ।
आप उस चैप्ता कोड  में लिखे हुए नंबर को बगल के कोष्ठक में भर कर क्रेडिट क्लिक पर क्लिक कर दे :-



स्टेप-6 :- क्रेडिट क्लिक  को क्लिक करने के बाद आपको बैक टू अकाउंट को क्लिक करना है ।
इन स्टेप को पूरा करते ही उस प्रचार में दर्ज राशि आपके ट्रैफिक मानसून के मेम्बर पैनल के खाता में जमा
हो जायेगा जिसको आप अपने पेपल या अन्य पेमेंट प्रोसेसर खाता में ट्रान्सफर कर के बैंक खाता में जमा
कर सकते है :-



ट्रैफिक मानसून में आप प्रचार देखते है तो प्रतिदिन $0.10 की आमदनी बना पाएंगे मतलब यदि आप
महीने के प्रतिदिन  प्रचार देखेंगे तो $3 यानी की 180 रुपये की आमदनी प्राप्त होगी ।

साथियों यदि आप महीने में 180 रुपये आमदनी बनायेंगे तो अमीर कैसे होंगे ?

मैंने आपसे वादा किया है की आप ट्रैफिक मानसून में प्रचार देख कर अमीर बन सकते है ,
अतः अगला स्टेप फालो करने पर आपकी आमदनी बढ़ती जायेगी ।

3-लोगो को रेफरेल लिंक भेज कर :- 

ट्रैफिक मानसून में सबसे जायदा आमदनी लोगो को रेफरेल लिंक भेज कर प्राप्त कर सकते है ।

आपने यदि एक व्यक्ति को अपने रेफरल लिंक से स्पोंसर किया और वह व्यक्ति  प्रतिदिन जितना भी
प्रचार से आमदनी करेगा उतना आमदनी आपको भी प्रतिदिन कमीशन के रूप में आती रहेगी ।

उदाहरण के तौर पर मेरे स्पोंसर का नाम विजय है :-
और मैं इस महीने लगभग $2 यानी 120 रुपये प्रचार देख कर आमदनी बनाई है ,
अतः मेरे स्पोंसर विजय को भी मेरे द्वारा देखे गए प्रचार का कमीशन $2 मिला होगा ।

और मैं जितना भी प्रचार देख कर आमदनी प्राप्त करूँगा उतना मेरा स्पोंसर विजय को भी  कमीशन के रूप
में अलग से आमदनी प्राप्त होगी और होती रहेगी ।

अतः आप यदि अपने रेफरल लिंक से लोगो को स्पोंसर करते है तो आपकी आमदनी लगातार ,
दिनों -दिन बढ़ता चला जायेगा ।

चलिए एक उदाहरण से समझते है की ,यदि हमने जायदा लोगो को स्पोंसर किया तो हमारी महीने की
आमदनी कितनी हो सकती है :-




अतः अपने देखा की आप ट्रैफिक मानसून में जितना जायदा लोगो को स्पोंसर करतें है आपकी
आमदनी लाखोँ रुपये महीने की पहुच जाती है ।

लोगो को स्पोंसर करना आसन काम नहीं है परन्तु यदि हम आज से ही कार्य में लग जाते है तो ,
हमारा टारगेट 10,000 स्पान्सर करने का लगभग 6 माह या साल भर में पूरा हो सकता है
और उस वक्त हमारी आमदनी अठारह लाख रुपये महीने की होगी ।

ज्वाइनिंग फीस कुछ नहीं है लोग फ्री में ज्वाइन होकर प्रतिदिन 10 मिनट प्रचार देख कर
बहुत बड़ी आमदनी ट्रैफिक मानसून में बना सकते है ।
आज से ही शुरुआत करिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाइये


ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन हो सकते है 


ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 




Wednesday, September 30, 2015

पाठ-6






साथियों अभी तक हमने जाना की ऑनलाइन बिजनेस क्या है और कौन -2 से ऑनलाइन बिजनेस में शामिल
होकर हम आमदनी अर्जित कर सकते है :-

दोस्तों मेरे ब्लॉग में उपस्थित ऑनलाइन बिजनेस में आमदनी प्राप्त करने के निम्न बिकल्प है :-

1-आप प्रचार देख कर आमदनी अर्जित कर सकते है



2-आप रेवैनेयु शेयर में पैसा निवेश कर के आमदनी अर्जित कर सकते है





3- आप अपने रेफरल लिंक को अपने लोगो के बीच में प्रमोट कर के आमदनी अर्जित कर सकते है




अतः आपको आज मैं बताना चाहूँगा की ऑनलाइन बिजनेस को आप कैसे प्रमोट कर के आमदनी अर्जित कर सकते है


ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के निम्न विकल्प है :


1-अपने खास परिचित व्यक्ति से मिलकर कर या फ़ोन से  बिजनेस की चर्चा करके



2-ऑनलाइन बिजनेस को सोसल नेटवर्किंग साईट में पोस्ट कर के





ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन हो सकते है 

ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 




पाठ -5



साथियों मैंने  आपको  ऑनलाइन बिजनेस  के बारे में जानकारी दिया ,ये  प्रोजेक्ट को आपने  क्रमशः
देखा होगा !

इन  ऑनलाइन बिजनेस में आप रजिस्टर्ड होकर ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते है

ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने से पहले आपको इन खाता और दूल्स की आवश्यकता पड़ेगी जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें :


इनमे रजिस्टर्ड होना बेहद ही आसान है मेरे ब्लॉग में इन चारों ऑनलाइन बिजनेस का वेबसाइट लिंक आपने देखा होगा यदि आपने वेबसाइट लिंक नहीं देख पाया है तो मैं यहाँ पर वेबसाइट लिंक पोस्ट कर रहा हूँ जिसको आप क्लिक कर के ऑनलाइन बिजनेस के वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर्ड होकर ऑनलाइन बिजनेस में शामिल हो सकते है !

ऑनलाइन बिजनेस का वेबसाइट के   लिंक निम्न है :


1- <<यहाँ पर क्लिक करें >>


आप इस  लिंक को क्रमशः क्लिक करे और ऑनलाइन बिजनेस के वेबसाइट पर जाकर signup या

रजिस्टर्ड बटन को क्लिक करें और अपना सारा डीटेल क्रमशः भर के रजिस्टर हो जायें !

नोट :-

1- एक बात का बिशेष ध्यान दे किसी भी प्रोजेक्ट में यदि आप ज्वाइन हो रहे है तो ज्वाइन होने से पहले एक

डायरी और पेन पास में रखें  और उस डायरी में जिस ऑनलाइन बिजनेस  पे आप ज्वाइन हो रहे है उस

ऑनलाइन बिजनेस की वेबसाइट और ऑनलाइन फार्म में जो भी डिटेल जैसे:-

नाम ,पता, यूजर नेम , पासवर्ड आदि -2 सम्पूर्ण जानकारी उस डायरी में लिखते जाएँ !


2-इन सभी ऑनलाइन बिजनेस  में एक व्यक्ति शिर्फ़ एक -2 ही खाता खोल सकता है

अतः आप ऑनलाइन फार्म भरते समय अपने बैंक पासबुक को अपने पास रखे ,

बैंक पासबुक में जैसा आपका नाम लिखा है ,पता लिखा है बिलकुल उसी तरह आप

ऑनलाइन बिजनेस के ऑनलाइन फार्म में अपना डीटेल डालकर रजिस्टर हों !


एक बात का ध्यान दे ये ऑनलाइन बिजनेस कोई मजाक या गेम नहीं है

अतः इसके नियम को  सीरियस हो कर पालन करे !


अन्यथा आपका नाम ऑनलाइन बिजनेस से सदैव के लिए कट जायेगा और आप उस ऑनलाइन

बिजनेस में इस जीवन में कभी भी दुबारा ज्वाइन नहीं हो पाएंगे !


3-जिस भी कम्पुटर  से आप  रजिस्टर होना चाहते है वो कम्पुटर  आपका अपना होना चाहिए ,

ऑनलाइन बिजनेस में आप जब रजिस्टर होते है

तो आपके कम्पुटर का आई पी एड्रेस भी रजिस्टर होता है ,ऑनलाइन बिजनेस में आपने

जिस कम्पुटर से ज्वाइन किया है उस कम्पूटर से  किसी दुसरे का ज्वाइन नहीं कराना है !

यदि आपके कम्पुटर या कम्पुटर के आई पी  एड्रेस से अपने नाम या किसी दुसरे के नाम से

ज्वाइनिंग दुबारा लगेगी आपका सभी खाता ऑनलाइन बिजनेस में बंद हो जायेगा ,

फिर दुबारा आपका खाता उस ऑनलाइन बिजनेस में कभी भी नहीं खुल पायेगा !

अतः आप इन सारी बातो का ध्यान रखे अन्यथा  इस प्रकार की  कोई भी  गलती आपका 
पैसा और बिजनेस को नस्ट कर सकता है !


आज आप इस ऑनलाइन बिजनेस में रजिस्टर हों ,



मुझसे संपर्क करने के लिए :-

1- ईमेल : kuldeepsilwar@gmail.com

2-स्काइप : kuldeepsinghtekam

3- फेसबुक : facebook.com


ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन हो सकते है 

ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 



Sunday, September 27, 2015

पाठ-4



<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>



दोस्तों आनलाईन बिजनेस में आपका भविष्य क्या होगा ?

आप कैसे निर्णय ले की आपके लिए उचित आनलाईन बिजनेस कौन सा है ?

सबसे पहले तो आप निर्णय ले की आपको प्रतिदिन ,हफ्ते  या महीने में कितनी आमदनी की आवश्यकता है ?

ये निर्णय आपके लिए बहुत ही मायने रखता है की आपको कितनी आमदनी की आवश्यकता है ,

आपका तीन प्रकार के लक्ष्य का होना बेहद जरूरी है :-

1-प्रतिदिन की आमदनी कितनी हो की आपका परिवार की रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ती हो सके ?

2-आपका महीने की  आमदनी का लक्ष्य तथा बैंक खाता में बचत का लक्ष्य एक दम स्पष्ट होना चाहिए?

3-आपको एक वर्ष में क्या -2 बदलाव अपने रहन सहन में करना है एक वर्ष में आप अपने जीवन या परिवार के जीवन में क्या बदलाव चाहते है तथा आपका 3 वर्ष और 5  वर्ष में क्या लक्ष्य हासिल करना है तमाम जरूरत और सपनो की लिस्ट तैयार होना चाहिए !

ये सम्पूर्ण लक्ष्यों का लिस्ट आप मुझे ईमेल करें तब मैं आपको बता पाउँगा की आप  कितना निवेश कर के  अपने इन कीमती लक्ष्यों   को प्राप्त कर सकते है :-

<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

आनलाईन बिजनेस में आपका भविष्य क्या होगा ?

इस प्रश्न के जबाब में मैं आपको एक उदाहरण के जरिये बताना चाहूँगा

दोस्तों मेरा नाम कुलदीप सिंह है भारत वर्ष के मध्यप्रदेश का सीधी जिले का सिलवार ग्राम का निवासी हूँ!

मेरे पिता जी स्कूल टीचर है और माता जी गृहणी है मै दो भाई और एक बहन है !

मैंने बैचलर डिग्री अपने ही जिले में ली है मैं अपनी सम्पूर्ण कहानी बाद में आप लोगों को  बताऊंगा!

मुझे बिजनेस की जानकारी मेरे पूज्य माता /पिता और मेरे परम पूज्य चाचा जी के माध्यम से मिला  दोस्तों मुझे बिजनेस में कोई दिलचस्पी उस समय पर नहीं थी !

मेरे नजरों में बिजनेस करना या बिजनेस स्थापित करना बहुत तुक्ष्य कार्य था मुझे उस समय बिजनेस की परिभाषा तक मालूम नहीं थी की आखिर बिजनेस है क्या चीज  है बिजनेस से क्या हासिल किया जा सकता है !

बिजनेस परिवार से न होने के कारण मुझे बिलकुल बिजनेस की जानकारी नहीं थी

मुझे मेरे जानपहचान और सहपाठियों से शिर्फ़ नौकरी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी

अतः मेरे दिमाग में नौकरी अच्छा कार्य है नौकरी से ही सम्मान और अपने जरूरत की पूर्ती होगी ऐसा विचार मेरे दिमाग में स्थापित था !

दोस्तों सन 2006 की बात है मुझे मेरे चाचा जी ने बिजनेस कांफ्रेंस में आमंत्रित किया मेरे जीवन का पहला बिजनेस कांफ्रेंस था ,मै असहज मुद्रा में उनकी बात न टालते हुए उस बिजनेस कान्फ्रेंस में पहुच गया !

कान्फ्रेंस में मैंने बिजनेस की ताकत को समझा और उसमे अपने भविष्य को जायदा सुरक्षित समझा !

दोस्तोँ  तब से लेकर आज तक मैंने बिजनेस के बारे में बहुत कुछ सीखा कई प्रकार के बिजनेस को अजमाया और बिजनेस की आमदनी के माध्यम से ही मेरा परिवार का भरण पोषण सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है !

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की मैं बिजनेस में लगभग 9 वर्ष से हूँ और बहुत सफलता क्यों प्राप्त नहीं किया ?

दोस्तों बिजनेस में सफलता तभी मिलती है जब आपका बिजनेस गुरु आपको सही रूप से बिजनेस को करना सिखाए  अपना  अनुभव आपसे साझा करे ,मेरे सभी बिजनेस गुरू मेरे को अकेला बिजनेस क्षेत्र में छोड़ कर अपने रोजमर्रा के कार्य में संलग्न हो गए !

इस कारण मुझे बिजनेस की सम्पूर्ण शिक्षा लेने में 9 वर्ष लग गए दोस्तों ये सारी शिक्षा मैंने फ्री में नहीं प्राप्त की है इसके लिए मुझे लगभग 40 लाख रुपये फीस भरने पड़े है !

9 वर्ष मैंने कैसे बिताया क्या -2 किया वो बेहद कष्ट भरा रहा बिना मल्लाह की नाव जिसका कोई लक्ष्य या ठिकाना नहीं था परन्तु मैं सफलता के लिए जिस हीरे का तलाश कर रहा था वो मुझे 9 वर्ष के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुआ !

अब मैं  सफलता की प्रथम पायदान पर पांव रख दिया हूँ और लगातार लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा हूँ
1 जुलाई   २०१६ को मेरा लक्ष्य 50 लाख रुपये अपने बैंक खाते में बचत करने का है और इसके लिए मैंने 1 प्रोजेक्ट पे कार्य करना शुरू कर दिया हूँ !

दोस्तों यदि आप भी पर्याप्त पैसा बनाना चाहते है मेरे साथ इस अनमोल मिशन में शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते है

मैं आपको  पग -2 रास्ता चलना सिखाऊंगा और यदि आप इमानदारी से आनलाईन बिजनेस के इन प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे तो सफलता 100 प्रतिशत मिलना तय है !

अतः हमने जाना की आनलाईन बिजनेस में हमारा भविष्य क्या होगा ?

आनलाईन बिजनेस शुरुआत कैसे करे इसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना है

जानने के लिए क्लिक करे :-





मैंने स्क्रीन शूट लोड किया है इन चित्रों को देख कर आप आसानी से अपना पेपल में खाता खोल सकते है

पेपल का खाता खोलने के लिए या चित्र की सहायता के माध्यम से पेपल में खाता खोलने के लिए

इस लिंक पर क्लिक करें :-




<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

साथियों

आज मैं अपने  ऑनलाइन बिजनेस के बारे में संक्षिप्त में आपसे चर्चा करूँगा

मेरा आनलाईन बिजनेस निम्न हैं :-

1- ट्रैफिक मानसून


1-ट्रैफिक मानसून  :- 
ट्रैफिक मानसून में सम्मलित होने के लिए कोई फीस नहीं है ट्रैफिक मानसून में आप फ्री में ज्वाइन होकर आमदनी प्राप्त कर सकते है !

ट्रैफिक मानसून में ज्वाइन होने के बाद आपको सिर्फ  10 मिनट प्रतिदिन खाता में लॉग इन होकर प्रचार देखना है

प्रतिदिन आप इमानदारी से प्रचार को देखते है तो आप महीने भर में $2 की आमदनी बनायेंगे मतलब महीने में 130 रुपये

ये आमदनी तो बहुत कम है परन्तु ये आमदनी प्रत्येक महीने आपका इन्टरनेट पैक भरवाने में मदद कर सकता है!

ये तो हुआ आपने फ्री में ज्वाइन किया और महीने में कुछ छोटा मोटा आमदनी अपने लिए बनाया

परन्तु यदि आप ट्रैफिक मानसून के रिवेन्यू शेयर पर निवेश करते है तो आपको ट्रैफिक मानसून  जायदा आमदनी प्रदान करता है :-

ट्रैफिक मानसून का एक  रिवेन्यू शेयर का मूल्य $55 है यानी लगभग 3,500.00 रुपये है !

साथियों ट्रैफिक मानसून को कैरियर के रूप में यदि आप लेते है तो आपको ट्रैफिक मानसून में पैसे का निवेश करना पड़ेगा

तब आप ट्रैफिक मानसून में  प्रतिदिन 1000 रुपये से लेकर 50,000.00 रुपये से भी जायदा का आमदनी बना सकते है !

यदि आपको ट्रैफिक मानसून में 1000.00  रुपये से 50,000.00 रुपये या इससे भी जयादा का आमदनी अर्जित करना है

तो निवेश करने के बाद आपको अपने रिवेन्यू शेयर पैको की संख्या को लगातार बढ़ाते रहना है

यहाँ पर आपको प्रतिदिन जो आमदनी ट्रैफिक मानसून प्रदान कर रहा है उसको आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर न करे बल्कि अपने ट्रैफिक मानसून के खाते में एकत्रित होने दे ,

जैसे ही आपके खाते में $55 एकत्रित हो जाये आप एक नया रिवेन्यू शेयर पैक ट्रैफिक मानसून में फिर से खरीद लें !

आपका रिवेन्यू शेयर पैकों की संख्या जितनी जयादा ट्रैफिक मानसून में होती जायेगी आपका आमदनी भी लगातार बढ़ती जाएगी !

दुनिया भर के बहुत से लोग ट्रैफिक मानसून से महीने का लाखोँ  रुपये की आमदनी बना रहे है और यहाँ पर सबको आमदनी बनाने का सामान अवसर है!  

यदि ट्रैफिक मानसून को आप कैरियर के रूप में लेना चाहते है तो आप यहाँ पर 35,000.00 रुपये का निवेश कर के अपना कैरियर ट्रैफिक मानसून में अच्छा बना सकते है

35,000.00 निवेश करने के बाद आपको प्रतिदिन सिर्फ 10 मिनट प्रचार देखना है और यहाँ पर आपको अपने रिवेन्यू शेयर की संख्या लगातार 6-12 महीने तक बढ़ाते रहना है

छः माह या एक वर्ष के बाद आप एक बहुत बड़ी इनकम अपने लिए बना चुके होंगे

यहाँ पर आपने 35,000 .00 रुपये का रिवेन्यू शेयर में निवेश किया था

परन्तु लगातार एक वर्ष आपने रिवेन्यू शेयर के पैको की संख्या को बढ़ाते रहा इस कारन से

आपका रिवेन्यू शेयर पैक अब प्रतिदिन 5000.00 रुपये से 10,000 .00 रुपये देने के लिए तैयार हो चूका है !

अब यहाँ पर आपकी मर्जी है आप कितना पैसा बैंक खाता में बचत करते है और कितना पैसे का रिवेन्यू शेयर पैक की खरीदी करते है !

साथियों अब यहाँ पर आप प्रतिदिन पांच हजार से दस हजार रुपये बनाने लगे और ये आमदनी आपको प्रतिदिन आयेगा महीने का तीसों दिन आयेगा , ये आमदनी आपको लाइफ टाइम आता ही रहेगा !

नोट :-ट्रैफिक मानसून पर एक बात का सदैव ध्यान रखना है की

आपको प्रतिदिन 10 मिनट प्रचार देखते रहना है वर्ना जिस दिन आप प्रचार नहीं देखेंगे उस दिन की आमदनी आपकी नहीं बनेगी !

दोस्तों मैं ट्रैफिक मानसून की शुरुआत फ्री में  Registration Date: 25 Jul 2015 03:07 PM की है



अभी तक मैं यहाँ पर कोई भी  रिवेन्यू शेयर पैक नहीं खरीद पाया हूँ मैं प्रतिदिन यहाँ पर शिर्फ़ प्रचार देखता हूँ और महीने का $2 आमदनी बनता हूँ जिससे मेरा नेट पैक का खर्च वहन हो जाता है !

मैं ट्रैफिक मानसून में 35,000 .00 रुपये से शुरुआत करूँगा  निवेश करने के लिए रकम के प्रबन्ध में मैं लगा हूँ जैसे ही पैसे का प्रबन्ध होगा मैं यहाँ पर निवेश करूँगा !

अतः मैंने आज अपने पहले प्रोजेक्ट के बारे में आपको बताया शेष तीनो प्रोजेक्ट के बारे में मैं कल आपसे चर्चा करूँगा

आप भी ट्रैफिक मानसून में शामिल होकर लाभ प्राप्त कर सकते है !

ज्वाइन होने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करिए :-


ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन हो सकते है 

ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 



पाठ -3






<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

साथियों आपको आज आसानी से हिंदी लिखने के लिए एक महत्त्पूर्ण साफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ

जिसकी मदद से आप अपने शब्दों , अपनी जिज्ञासा को बड़ी ही आसानी से अपने लोगो को प्रदर्शित कर सकेंगे !

आसानी से इस साफ्टवेयर को लोड करने के लिए मै स्क्रीनशूट लोड कर रहा हूँ जिसको देख कर आप इस साफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड और उपयोग कर पाएंगे

अतः आप इस महत्पूर्ण साफ्टवेयर को अभी डाऊनलोड करना चाहते है तो इस लिंक को क्लिक करे :-




स्टेप -1



स्टेप -2



स्टेप -3



अतः आज आपने हिंदी टाइपिंग साफ्टवेयर के बारे में जाना मुझे उम्मीद है की आपको ये साफ्टवेयर आपके हिन्दी टाइपिंग में बहुत मदद करेगा !

<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

साथियों आप ऑनलाइन रहते है और ऑनलाइन कुछ अतिरिक्त आमदनी बनाना चाहते है तो ,मैं आपकी मदद कर सकता हूँ !

यदि  आप ऑनलाइन में  15 से 30 मिनट अतिरिक्त समय देते है , छोटा सा निवेश कर के तो आप अपने लिए अपने परिवार के विकाश के लिए ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर के  बहुत बड़ी आमदनी का स्त्रोत बना सकते है !

दोस्तों आज मैं आपको बताना  चाहता हूँ की ऑनलाइन बिजनेस में कौन -2 से व्यक्ति कार्य करते है और क्यों करते है तथा आनलाइन बिजनेस से उनको क्या हासिल हो सकता है ?

आनलाइन बिजनेस में निम्न लोग कार्य कर सकते है :-

1- नौकरीपेशा
2- प्रोफेशनल
3- बिजनेसमैन
4- निवेशक
विस्तार से कहू तो :-

1- नौकरीपेशा:----------------------

नौकरीपेशा व्यक्ती दुनिया में 95% लोग है जो साधरण जिन्दगी जीते है उनके पास महीने में एक बार वेतन आता है और 4 दिन बीतते बीतते पूरा पैसा खत्म हो जाता है !

नौकरीपेशा व्यक्ती हर रोज अपने जीवन से जुडी आवश्यकता से रोज समझौता करता है प्रत्येक पल समझौता करता है उसके बीबी और बच्चे ऊंची ख्वाईस  रखते है की:-

हमारे पास अच्छे गहने हों , अच्छा घर हो , मेरे पास अच्छा बैंक बैलेन्स हो ,हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ले सके उनके जीवन से जुडी सारी आवश्यकता की पूर्ती संभव हो !

परन्तु साथियों नौकरीपेशा व्यक्ती महीने में एक वार वेतन पाता है और उसका सारा पैसा रोटी कपडा में  खर्च हो जाता है!

महीना के प्रथम हफ्ता में उसकी जेब गरम होती है , दूसरे हफ्ते नरम होती है तथा  तीसरे हफ्ते बेशरम हो जाती है !

दोस्तों नौकरीपेशा व्यक्ती के बच्चे बीबी उस वक्त कुछ अपनी जरूरत की पूर्ती के लिए नौकरीपेशा व्यक्ती से मांग करता है तो पूर्ती नहीं हो पाती !

अतः कहने का मतलब जब नौकरीपेशा व्यक्ति रिटायर्मेंट के करीब होता है या रिटायर्ड हो जाता है तब उसके पास बहुत कम पैसे बचत में होते है जो उसकी छोटी आवश्यकताओं में नस्ट हो जाती है !

यदि रिटायर्मेंट के बाद" नौकरीपेशा व्यक्ती घर भी ढंग का बनवाना चाहे , अच्छी गाडी लेना चाहे या अच्छे जगहों का सैर करना चाहे  परन्तु उसकी प्रत्येक सपनें सपने बन के रह जाते है !

दोस्तों नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है न तो मैं आपको नौकरी करने  लिए नकारात्मक कर रहा हूँ , मै आपको नौकरी का दोष बता रहा हूँ !

यदि आपको वास्तव में हमारी बात गलत लगे तो आप अपने आसपास  पड़ोस जानपहचान रिश्तेदार या अन्य नौकरी से रिटायर्ड हो चुके व्यक्ती के साथ बैठे और उसकी जुबानी ये सारा वृतान्त सुन सकते है !

दोस्तों यदि आप वर्तमान में निम्न में से कुछ भी कार्य कर रहे है जैसेः

1-सरकारी नौकरी
2-प्राईवेट नौकरी
3-निम्नं स्तर के अन्य कार्य

अतः इन कार्यो को आप अनवरत बिना रूकावट के करते रहिये :-

सबसे पहले आप इस बात को अपने मस्तिक में गांठ बांध ले की दुनिया में जितने भी सफल वयक्ति हुए है या बर्तमान में है या की आने वाले समय में होंगे ,वो सभी व्यक्तियों का पहला पेशा नौकरी था और है और आने वाले समय में भी जो व्यक्ती सफल या धनवान बननेवाले है उनका भी प्रथम पेशा नौकरी ही होगा !

अतः आप मेरे विचार को समझ गए होंगे की  मैं आपसे क्या कहना चाहता हूँ दोस्तों नौकरी में कोई दोष नहीं है दोष खुद अपने आप में ही है !

यदि हम लगातार पूरे जिन्दगी नौकरी करेंगे तो जाहिर सी बात है आप निम्न स्तर की जिन्दगी जियेंगे आपको आपकी आने वाली संतान या पीढ़ी गाली देगी तथा आपका अस्तित्व समाज में परिवार में राज्य या देश में कुछ नहीं रहेगा !

दोस्तों आज ही वो स्वर्णिम समय है जब हम अपने लिए ,अपने बीबी और बच्चों के लिए ,अपने सम्पूर्ण परिवार के लिए कुछ ऐसा कार्य कर जाये

जिससे हम प्रतिष्ठित ,खुशहाल, निरोगी और धनी जीवन जियें ,हमारे बीबी और बच्चों को इस अनमोल जीवन में किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो हमारे बच्चे अच्छे स्कूलों में शिक्षा ले सके हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वलता की तरफ अग्रसर हो !

जिस परिवार में हमने जन्म लिया है उस परिवार का अपने माता -पिता का नाम रोशन कर सके ,हमारी परिवार का समाज में अच्छा नाम हो !

इस प्रकार से अच्छी जिन्दगी की शुरुआत आप अपने वर्तमान कार्य को करते हुए कर सकते है ,

दोस्तों आपका नौकरी से जो आमदनी होगी उससे आपका घर का खर्च चलेगा और आज आपने जो निर्णय लिया है की मुझे भी अपने लिए परिवार के लिए कुछ करना है सफलता प्राप्त करना है ,उस नए सीढ़ी का नाम आनलाइन बिजनेस है !

जिसका विस्तार से चर्चा मैं अगले पंक्तियों में आपसे साझा करूँगा !!!!!

2-प्रोफेशनल:-------------------

प्रोफेशनल कार्य के श्रेणी में निम्नलिखित हैं :-
1- डाक्टर
2-वकील
3- इन्जीनियर
4-दुकानदार

इस श्रेणी के व्यक्ती पैसे की  तंगी से नहीं झूझते इनका जीवन नौकरीपेशा व्यक्ती से 100 गुना बढ़ कर अच्छा होता है !

इस श्रेणी के व्यक्ती अपने शिक्षा को अपने व्यवसाय  को बड़े लगन से और पर्याप्त पूंजी का निवेश कर के स्थापित करते है यही कारन है की वो अपना जीवन खुशहाल व्यतीत करते है !

प्रोफेशनल श्रेणी के व्यक्ती की बीबी और बच्चे ऐसोआराम का जीवन व्यतीत करते है इनको जो खाने की इक्छा हो पहनने की इक्छा हो ,अच्छे स्कूल में शिक्षा की बात हो या अन्य सामान्य सपने उनकी जायदातर इक्छा पलक झपकते पूरी हो जाती है !

इस श्रेणी के व्यक्ती का समाज में परिवार अच्छा सम्मान होता है

दोस्तों इस बात को समझना बेहद जरूरी है की प्रोफेसनल श्रेणी के व्यक्ती यूं ही ये पूरे ऐसोआराम नहीं प्राप्त कर लेते है

इन लोगो ने जो भी कार्य किया है उसको बड़े लगन से और उस कार्य को बहुत पैसे के निवेश से स्थापित किया है इस कारण से उनका कार्य उनको आमदनी प्रदान करता है !

दोस्तों यदि इस श्रेणी में हम जाना चाहे तो आज के तारिक में करोड़ों का निवेश करना पड़ेगा अतः सभी के बस की बात भी नहीं है !

मेरा उद्देश्य आपको धनी बनाना है परन्तु आज के सिस्टम से आपको ले चलूँगा जहाँ पर आपको जायदा पूंजी भी नहीं लगाना पड़े और आपका वर्तमान कार्य भी प्रभावित न हो !

आप कैसे सफल ,अमीर और सम्मानित जीवन जी सकते है ? इसकी चर्चा मै अगले पंक्तियों में करूँगा :-

3-बिजनेसमैन :---------------

दोस्तों बिजनेस मैन का जीवन राजाओं महाराजाओं के जैसा होता है इसका उदाहरण ही काफी है उनके जीवन स्तर को जानने का बिजनेसमैन को सारा दुनिया जानता है !

उदाहरण :
1-टाटा
2-रिलायंस  अदि-अदि

4- निवेशक :--------------------------------

इस श्रेणी के व्यक्ती कोई भी काम नहीं करते इनके लिए इनका पैसा कार्य करता है इनके पास दुनिया का सारा सुख हाजिर है !


<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>



दोस्तों मेरा कहना है की आप भी अपने लिए ,अपने बीबी और बच्चों के लिए  तथा अपने परिवार के लिए अपने सम्मान के लिए आप भी एक निर्णय लीजिये की मै भी अपने आमदनी का जरिया बढ़ाऊं!

एक ऐसा कार्य जिसको आप कर सकते हो ,

एक ऐसा कार्य जिसमे आप आज  थोडा पैसा निवेश कर के महीने में साल में ,
आने वाले समय में अपने परिवार के लिए अच्छा जीवन अच्छा खुसिया ,
अच्छा घर ,अच्छी गाडी मनपसंद जगहों पर घूमना फिरना
 तथा अपने जीवन के जायदातर इक्छा को पूर्ती कर सकेंगे !


अतः आप आइये मेरे नौका में सवार हो जाएये मैं आपको सिखाऊंगा की कैसे कार्य करे ,और आप उसका सफलता पूर्वक नक़ल कर के अपने लक्ष्य तक पहुच सकते है !



मै एक  प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू किया है यदि आप भी शुरुआत करना चाहते है तो :




ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर  के ज्वाइन हो सकते है 

ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 



Thursday, September 24, 2015

पाठ-2




<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

दोस्तों आज मै वेबसाइट बनाने के क्रम में सबसे पहले ब्लॉगर में अपना ब्लॉग बनाने के बारे में सिखाऊंगा , ये ब्लागर की सर्विस हमें गूगल मुफ्त में प्रदान करता है।

जब हम गूगल या जीमेल में अपना खाता खोलते है तो हमें इसके साथ ब्लागर की भी सुबिधा हमें ऑटोमैटिक मिल जाती है ,जिसको यदि हम चाहें तो उपयोग कर सकते है।

मै आज यहाँ पर स्क्रीन शूट लोड कर रहा हूँ जिसको देख कर आप बड़े आसानी से ब्लागर में अपने नाम की वेबसाइट बड़ी आसानी से बना  सकते है :-

.........................................................................................................................................................

स्टेप-1 :-


...................................................................................................................................................................
स्टेप -2:-









.......................................................................................................................................................
स्टेप-3:-





.........................................................................................................................................................
स्टेप-4:-






..........................................................................................................................................................
स्टेप-5:-





..........................................................................................................................................................
स्टेप-6:-







...........................................................................................................................................................
स्टेप-7:-






...........................................................................................................................................................
स्टेप-8:-








............................................................................................................................................................
स्टेप-9:-







............................................................................................................................................................

क्रमशः ये पूरे स्टेप आप देख कर अपना ब्लागर में वेबसाइट बना सकते है :

मै यहाँ पर आपको नित नयी जानकारी  साझा करूँगा।

...........................................................................................................................................................
<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

आपका
कुलदीप

ऑनलाइन बिजनेस में शामिल होने के लिए इन लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन हो सकते है 

ऑनलाइन बिजनेस के लिंक निम्न है :- 



Wednesday, September 23, 2015

पाठ 1




दोस्तों मेरा नाम कुलदीप सिंह है मेरा दिलचस्पी इंटरनेट बिजनेस और फोरेक्स ट्रेडिंग में है।

मै लगातार 4 बर्ष से फोरेक्स ट्रेडिंग कर रहा हूँ और फोरेक्स ट्रेडिंग के साथ काम करते हुए

पार्ट टाइम ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत किया हूँ ।

मै चाहता हूँ आप भी ऑनलाइन बिजनेस के ताकत को समझें।

और ऑनलाइन बिजनेस में सफलता प्राप्त करे।

<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

दोस्तों आप ऑनलाइन में आमदनी प्राप्त करने की इच्छा रखते है ?

यदि हाँ :- तो मै आपको बता सकता हूँ आप कैसे ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत करे ?

ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत में सबसे पहले  निम्न प्राथमिक उपकरणों की आवश्य्कता पड़ेगी :-

सबसे पहले तो आपको एक कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए डोंगल या नेटसेटर की आवश्य्कता पड़ेगी।


यदि आपके पास प्राथमिक उपकरण पहले से मौजूद है  :-

तब आपको सबसे पहले ऑनलाइन कार्य करने के लिए अपने बैंक खाता को ऑनलाइन कराना पड़ेगा

अतः ऑनलाइन खाता को कराने सम्बंधित जानकारी के लिए आप अपने बैंक शाखा में जाएं ।

फिर आपको  :-

यदि आपको अपना ऑनलाइन कारोबार शुरू करने की योजना है:-

तब आपको  पहली चरण को पूरा करना अनिवार्य है।

सभी ऑनलाइन लेनदेन के लिए आवश्यक उपकरणों में पंजीकरण करें , जो निम्न है :-

1-साइनअप: - PerfectMoney Account

2-साइनअप: - PayPal Account

3-साइनअप: - SoildTrustPay Account

4-डाउनलोड:-  TeamViewer

5-पंजीकरण और डाउनलोड:- Skype


इन प्राथमिक कार्यो को सम्पूर्ण करने के बाद आप ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

दूसरे शब्दों में कहें तो आपने बिजनेस शुरुआत करने के लिए दुकान और काउंटर तैयार कर लिया है।

अब आपको अपने दुकान पर सामान बेचने के लिए आपको सबसे पहले अपने दुकान पर सामान खरीद कर लाना पड़ेगा।

जिसके लिए आपको और पैसे का निवेश करना पड़ेगा अतः आपको जितनी आमदनी की जरूरत है उतना निवेश आप करेंगे।

अतः  आपको यही बात ऑनलाइन बिजनेस पर लागू करना पड़ेगा।

आपको जितनी आमदनी महीने में जरूरत होगी उस आधार पर आपको यहाँ पर भी निवेश करना पड़ेगा।

आपको महीने में कितनी आमदनी की जरूरत है?आप तय करें

आपको महीने में कितनी आमदनी चाहिए यदि आपने तय कर लिया है ,

तो मैं आपकी मदद कर सकता हूँ की आप कितना पैसे का निवेश कर के

अपने आमदनी के लक्ष्य को हासिल कर सकते है 

इसके लिए आप मुझसे संपर्क कर के जानकारी ले सकते है :

निम्न तरीके से आप मुझसे संपर्क कर सकते है :

1- ईमेल : kuldeepsilwar@gmail.com

2-स्काइप : kuldeepsinghtekam

3- फेसबुक : facebook.com